नियम एवं शर्ते:

1- समस्त विवादों का न्याय क्षेत्र काशीपुर ( यू ० एस ० नगर ) होगा ।

2 आपूर्ति आदेश की सामग्री दर सूची के नियम अनुसार ही सप्लाई की जायेगी आपके आदेश में कोई नई शर्त हो तो फर्म उसको मानने के लिए बाध्य नहीं होगी ।

3 दरें हमारे गोदाम की हैं । पैकिंग , फारवर्डिंग एवं डाक व्यय अलग से देय होगा ।

4- GST नियमानुसार अलग से देय होगा ।

5- बिल भुगतान बिल की तिथि से 30 दिन के अन्दर करना होगा अन्यथा 2 प्रतिशत प्रति माह की दर से ब्याज अतिरिक्त देय होगा ।

6 मार्ग में हुई किसी प्रकार की माल की हानि की जिम्मेदारी फर्म की नहीं होगी अन्यथा अपने आपूर्ति आदेश में माल का बीमा करने हेतु लिखें जिसका व्यय क्रेता से चार्ज किया जायेगा ।

7- नई दर सूची लागू होने पर पिछली दर सूची स्वतः रद्द समझी जायेगी ।

8- बिना किसी पूर्व सूचना के किसी भी समय दरों में परिवर्तन करने का अधिकार फर्म को होगा ।

9- अगर दरों की छपाई में कोई अशुद्धि दर सूची में रह जाती है तो माल जो भी शुद्ध दरें होंगी उन्हीं दरों पर सप्लाई किया जायेगा स्वीकृति के बाद सामग्री भेजी जायेगी एवं भुगतान दर की शुद्धिकरण के अनुसार करना होगा ।

10- आपूर्ति आदेशानुसार सभी सामग्री की आपूर्ति करना आवश्यक नहीं है जो भी सामग्री उपलब्ध होगी आपूर्ति की जायेगी एवं आदेशानुसार भेजी गई सामग्री बदली एवं वापस नहीं की जायेगी ।

11- भुगतान नकद अथवा चैक व ड्राफ्ट ( काशीपुर में देय ) द्वारा करना होगा ।

12– Online Net Banking के द्वारा भुगतान करने पर हमारे मोबाइल पर सूचित करने की कृपा करें । क्योंकि बैंक आपके भुगतान की राशि के साथ आपके कार्यालय के नाम को नहीं दर्शाता है । केवल भुगतान राशि दर्शाता है ।

13- While every care has been taken to ensure accuracy in printing , the firm takes no responsibility for any mistake that may have inadvertently crept in .

क्रेता को ध्यान में रखने हेतु योग्य बातें :

1- आपूर्ति आदेश में अधिकारी का पूरा नाम लिखें एवं हस्ताक्षर के नीचे अधिकारी की मोहर अवश्य लगायें ।

2- आपूर्ति आदेश में यह अवश्य स्पष्ट कर दें कि माल ट्रांसपोर्ट से मंगवाना है या प्रतिनिधि द्वारा स्वयं प्राप्त करके ले जाना है । प्रतिनिधि भेजने से पूर्व सूचित करने की कृपा करें ।

3 आपूर्ति आदेश पंजीकृत डाक द्वारा अथवा ईमेल info@adarshpress.com पर भेजना सुनिश्चित करें व मोबाइल पर सूचित करें ।

4- आपूर्ति आदेश की प्राप्ति की सूचना 10 दिन के अन्दर प्राप्त न होने पर स्मृति पत्र के साथ आपूर्ति आदेश की छायाप्रति पुनः भेजें ।

5 समस्त आपूर्ति आदेश हमारे काशीपुर के पते पर ही भेजें ।

6 आदेश में सामग्री का पूरा नाम व फार्म नंबर एवं मूल्य सूची का पृष्ठ संख्या व क्रमांक अवश्य लिखें ।

7- सूची पत्र के अतिरिक्त अन्य प्रपत्र भी आपके भेजे नमूने के अनुसार उचित दरों पर छापने की व्यवस्था है । के

8- कृपया आर्डर में अपने कार्यालय का दूरभाष / मोबाइल नं ० एवं ईमेल आई.डी अवश्य दें ।